हरियाणा चुनाव परिणाम 2024: कांग्रेस की आंधी और सुनामी का क्या हुआ? हरियाणा में पूर्वानुमान गलत साबित होने पर योगेंद्र यादव ने क्या कहा?

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ गए हैं। बीजेपी ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है, जबकि कांग्रेस को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा है। चुनाव से पहले और मतदान के बाद कई विशेषज्ञों, एग्जिट पोल और टीवी चैनलों ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया था, लेकिन परिणाम इसके विपरीत आए। राजनीतिक विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने भी कांग्रेस की जीत का दावा किया था, लेकिन अपनी भविष्यवाणी के गलत साबित होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

योगेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए हरियाणा चुनाव परिणाम पर विस्तार से चर्चा की। वीडियो में उन्होंने कहा, "आज के चुनाव परिणाम, विशेषकर हरियाणा के नतीजों को देखकर मैं चौंका हूं। आज शाम को कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखकर मैं परेशान हूं। चारों तरफ से दोस्तों के फोन और संदेश आ रहे हैं कि यह क्या हुआ। मुझे भी नहीं पता कि क्या हुआ। पिछले एक महीने से मैं कह रहा था कि मैं सीटों की भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन मैंने कई बार कहा कि कांग्रेस स्पष्ट रूप से आगे है और सरकार बनाएगी। परिणामों के दिन भी सभी चैनल इसी पर चर्चा कर रहे थे कि कांग्रेस कितनी आगे जाएगी।"

'हमने मैदान पर काम किया था, जो दिखा वही बताया'

योगेंद्र यादव ने आगे कहा, "हमने ग्राउंड पर जाकर काम किया, हमारे साथी वहां थे, आम लोगों से बातचीत की थी, इसी आधार पर यह अनुमान लगाया गया था कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। जैसा कि मैंने कहा, जितने भी रिपोर्टर, एंकर और चैनल थे... सभी यही कह रहे थे कि कांग्रेस को बहुमत मिलेगा। बीजेपी के बारे में बहुमत की बात कोई नहीं कर रहा था। कई एग्जिट पोल में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया था।"

'कांग्रेस के आरोप सुनकर हुआ हैरान'

उन्होंने कहा कि आज शाम जब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कुछ गंभीर आरोप लगाए। जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने कहा कि हम इस नतीजे को स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने कुछ विधानसभा क्षेत्रों के सबूत भी प्रस्तुत किए। एक विधानसभा का प्रमाण मैंने खुद देखा है, यह महेंद्रगढ़ जिले की नारनौंद सीट है। ऐसी कई सीटें हैं जिनके सबूत कांग्रेस जल्द ही पेश करने का दावा कर रही है। इन आरोपों ने मुझे काफी चौंका दिया है।

योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग से की अपील

कांग्रेस का आरोप है कि गिनती के दौरान कुछ ईवीएम मिले, जिनमें 99 प्रतिशत बैटरी थी। जहां 99 प्रतिशत बैटरी मिली, वहां कांग्रेस का प्रदर्शन खराब था, जबकि कम बैटरी प्रतिशत वाली सीट पर कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि कांग्रेस ने इसका सबूत देने का दावा किया है। मैं इन आरोपों की पुष्टि नहीं करता, लेकिन चुनाव आयोग से आग्रह करता हूं कि इसकी जांच करे। चुनाव निष्पक्ष होना आवश्यक है और आयोग को इसे सुनिश्चित करना चाहिए। मेरा चुनाव आयोग से यही अनुरोध है कि वह जनता के सामने यह तथ्य प्रस्तुत करे कि सच क्या है।

Others Related News