ग्रेटर नोएडा में 20 किलो अवैध गांजे के साथ दो शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने दो अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 20 किलो अवैध गांजा और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
दरअसल मामला दादरी थाना क्षेत्र का है जहां पर दादरी थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस वह गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान मोबिन पुत्र बाबू और शाहिद पुत्र गुलजार के रूप में हुई है दोनों ही आरोपी काफी दिनों से गांजा तस्करी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। मोबिन पुत्र बाबू जो कि दादरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं शाहिद पुत्र गुलजार जो कि जिला बागपत का रहने वाला है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आरवी नॉर्थलैंड तिराहा फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से 20 किलो अवैध गांजा और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उनके द्वारा लगभग दो महीने पहले बादलपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। जिसमें दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांजा तस्करी करके अवैध रूप से धन कमाया करते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।