लोकायुक्त छापे में सौरभ शर्मा के पास 234 किलो चांदी और 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

जीएन न्यूज़, संवाददाता 

लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी के दौरान सौरभ शर्मा के पास 234 किलो चांदी और करीब 8 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में नगदी, जमीन-जायदाद के कागजात और अन्य कीमती सामान भी बरामद हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ शर्मा के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद यह छापेमारी की गई थी। जांच में संपत्ति के दस्तावेज, भारी मात्रा में चांदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुए हैं, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 8 करोड़ रुपये से अधिक है। मामले की आगे की जांच जारी है।

परिवहन विभाग की नौकरी छोड़ रियल एस्टेट कारोबारी बने सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की छापेमारी, 8 करोड़ की संपत्ति उजागर

रीयल एस्टेट के क्षेत्र में कदम रखने वाले सौरभ शर्मा, जिन्होंने पहले परिवहन आरक्षक के रूप में नौकरी की थी, के यहां लोकायुक्त की छापेमारी में 8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति का खुलासा हुआ है। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में उनकी अचल संपत्तियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अचल संपत्ति का मूल्यांकन अभी बाकी है।

गुरुवार सुबह सात बजे शर्मा के ई-7 स्थित घर और कार्यालय पर शुरू हुई छापेमारी शुक्रवार शाम तक चली। जांच के दौरान पुलिस ने दस्तावेज एकत्रित किए। कार्रवाई में 234 किलोग्राम चांदी, दो करोड़ 85 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ है। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।

Others Related News