गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह में बीजेपी की स्थिति क्या है, रिजल्ट से पहले EXIT POLL के आंकड़े क्या कहते हैं?
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित होने वाला है। इससे पहले आए अधिकांश एग्जिट पोल्स में यह संकेत दिया गया है कि 10 साल बाद कांग्रेस राज्य में वापसी कर सकती है। एक दशक से हरियाणा की सत्ता में काबिज बीजेपी को गंभीर हार का सामना करना पड़ सकता है। बीजेपी को उसके मजबूत गढ़ गुरुग्राम, फरीदाबाद और जीटी करनाल रोड पर भी बड़ा झटका लग सकता है।
गुरुग्राम की स्थिति
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, गुरुग्राम क्षेत्र की 11 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां कांग्रेस और बीजेपी को 5-5 सीटें मिल सकती हैं, जबकि एक सीट पर इनोलो की जीत की संभावना है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां 8 सीटें जीती थीं, और 2014 में यह आंकड़ा 9 था। इन सीटों पर अहीर समुदाय की अच्छी खासी आबादी है।
फरीदाबाद में कांग्रेस की बढ़त
फरीदाबाद को बीजेपी का एक महत्वपूर्ण गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, फरीदाबाद-नूंह क्षेत्र की 9 सीटों पर बीजेपी के लिए इस बार स्थिति अच्छी नहीं दिखाई दे रही है। फरीदाबाद में कांग्रेस को 9 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिल सकती हैं।