जन्मदिन की तैयारियां बनी मातम का कारण: सिलेंडर ब्लास्ट से तीन की मौत
फरीदाबाद के भाकरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां जन्मदिन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। एक घर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें दादा, दादी और उनका 14 साल का पोता शामिल है। हादसे से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इलाके में हड़कंप मच गया।
देर रात हुए इस विस्फोट से मकान की छत गिर गई, जिसके नीचे सो रहे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, एक भैंस भी हादसे का शिकार हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विस्फोट की वजह से पड़ोस की दीवार भी गिर गई, जिससे और नुकसान हुआ।
मृतक सरजीत, उनकी पत्नी बबीता और पोता कुणाल, जो आज 14 साल का होने वाला था, घर में सो रहे थे जब यह घटना घटी। पूरे परिवार ने कुणाल का जन्मदिन मनाने की तैयारी की थी, लेकिन हादसे ने उनकी खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने बताया कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी, जिसके कारण आग लगी और विस्फोट हो गया। मलबे में दबे लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।