गोरखपुर में वैज्ञानिक की पत्नी की मौत का पर्दाफाश: बेटे ने कबूला जुर्म

गोरखपुर के पिपराइच इलाके में वैज्ञानिक राममिलन की पत्नी आरती विश्वकर्मा की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 12वीं में पढ़ने वाले उनके बेटे ने मां को धक्का देने की बात कबूल की है, जिससे उनकी मौत हो गई।

मां-बेटे के झगड़े के बाद हुआ हादसा
पुलिस की जांच में पता चला कि बेटा स्कूल जाने के दबाव से परेशान था। झगड़े के दौरान मां ने उसे मारने की कोशिश की, तो बेटे ने उन्हें धक्का दे दिया। सिर फर्श से टकराने के कारण गंभीर चोटें आईं, और आरती की मौत हो गई।

घटना के बाद बेटे का व्यवहार
घटना के बाद बेटा खून देखकर घबरा गया। उसने घर का ताला बंद किया, स्कूल बैग लेकर बाहर निकल गया और पास के मंदिर में जाकर बैठा रहा।

पिता की शिकायत पर केस दर्ज
घटना का पता तब चला जब राममिलन ने पत्नी और बेटे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठा। अगले दिन उन्होंने अपनी साली को घर भेजा, जहां ताला बंद मिला। बेटे से बात कराने पर शक बढ़ा, और रविवार को घर लौटे राममिलन को पत्नी का शव रसोई के पास पड़ा मिला। शव बुरी तरह सड़ चुका था।

पुलिस ने मंगलवार को बेटे से पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Others Related News