पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर सेवानिवृत्त फौजी ने की आत्महत्या, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी आरोपों के घेरे में

हिसार डीसी कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और सेवानिवृत्त फौजी राजकुमार ने पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा व्यक्त की। परिवार के बयानों और सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने डीएसपी अशोक कुमार, एसएचओ जगदीश सिंह, एसआई ऊषा, एएसआई फूल कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

राजकुमार के बेटे पंकज और साले रोशन लाल ने बताया कि फतेहाबाद के जांडली गांव के रहने वाले राजकुमार, सीआरपीएफ से रिटायरमेंट के बाद हिसार में डी ग्रुप कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। 23 अक्तूबर 2024 को पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर उन्होंने जहर खा लिया और गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रात 9 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

सुसाइड नोट में डीएसपी अशोक कुमार द्वारा झूठे मामलों में फंसाने और बार-बार प्रताड़ित करने का आरोप है। परिजनों का कहना है कि जब तक सभी आरोपित पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

साल 2018 में राजकुमार पर एचटीएम थाने में एक केस दर्ज हुआ था, जिसमें महिला सोनिया और सुनीता ने झूठा मामला दर्ज कराया था। इस केस में एसएसआई फूल कुमार और डीएसपी अशोक कुमार ने जांच की थी, जिससे राजकुमार को जेल भी जाना पड़ा था।

Others Related News