हरियाणा में हार के बाद अचानक राहुल गांधी सामने आए, और उनका पहला प्रतिक्रिया जारी हुआ।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। यह हार राहुल गांधी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है। चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने कुछ समय के लिए चुप्पी साध ली थी, न तो उन्होंने कोई बयान दिया और न ही सोशल मीडिया पर कुछ साझा किया। हरियाणा के परिणामों के करीब 24 घंटे बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट करते हुए पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के नतीजे अप्रत्याशित हैं और वह हक, सामाजिक-आर्थिक न्याय और सच्चाई के संघर्ष को जारी रखेंगे।
हरियाणा के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि वे हरियाणा के अप्रत्याशित परिणामों का विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने नतीजों में तंत्र के दुरुपयोग के आरोपों को भी दोहराया। उन्होंने बताया कि कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों को वह चुनाव आयोग के ध्यान में लाएंगे।
कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतें - राहुल
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सबसे पहले जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए लिखा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों का दिल से धन्यवाद - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है।" इसके बाद उन्होंने हरियाणा के परिणामों के बारे में कहा, "हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों को चुनाव आयोग को बताएंगे। सभी हरियाणा वासियों का समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के लिए दिल से धन्यवाद। हक, सामाजिक और आर्थिक न्याय, और सच्चाई का यह संघर्ष जारी रहेगा, हम आपकी आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे।"