यूपी के कुशीनगर में 12 वर्षीय लड़की ने मासूम को पानी की टंकी में डुबोकर मारा, सीरियल देखकर आया था ख्याल

कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के करनपट्टी में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 12 साल की लड़की ने अपनी नौ महीने की फुफेरी बहन को पानी की टंकी में डुबोकर हत्या कर दी। आरोपी ने यह अपराध टीवी शो "सीआईडी" और "क्राइम पेट्रोल" देखकर किया।

सोमवार की शाम को लापता हुई बच्ची का शव मंगलवार सुबह घर की छत पर पानी की टंकी में पाया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि लड़की ने मासूम को पानी में डुबोकर टंकी का ढक्कन बंद कर दिया था। लड़की ने बताया कि उसे यह ख्याल इन धारावाहिकों से आया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और बच्ची के परिवार से पूछताछ की।

परिजनों ने बताया कि घटना के दिन लड़की ने पहले अलग-अलग बातें की और फिर पूछताछ के दौरान सच कबूल किया कि उसने टीवी शो देखकर हत्या की। उसने इस कृत्य के बाद कोई पछतावा नहीं दिखाया, और उसके शरीर पर कई जगह कटने के निशान भी थे, जो उसकी गुस्सैल प्रवृत्ति को दर्शाते हैं।

पुलिस ने आरोपी लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है, और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले किया गया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

Others Related News