सोशल वर्कर हो तो लोकेश कुमार जैसे...
नई दिल्ली ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )।
अगर किसी को सोशल वर्कर बनना है तो लोकेश कुमार जैसे सोशल वर्कर जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि लोकेश कुमार एक ऐसे सोशल वर्कर हैं जो की नई पीढ़ी को सही समय पर सही दिशा देने का प्रयास करते रहते हैं और और जिन लोगों को समाज में तरह-तरह की परेशानियां आती हैं उनकी समस्याओं को हल करने का भी प्रयास करते हैं।
लोकेश कुमार एक कंप्यूटर साइंस टीचर हैं और नेचुरल मोटीवेटर और आईटी कॉर्पोरेट के ट्रेनर भी है वही सेंटर आफ डेवलपमेंट आफ टेक्नोलॉजी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी है। लोकेश कुमार दिल्ली के आर.के पुरम में रहते हैं जो की सामाजिक व राजनीतिक प्रयासों में बड़ी भागीदारी करते हैं। वही लोकेश कुमार जी गरीब और अनाथ बच्चों को सहारा देते है क्योकि ये उनकी परेशानी को काफी समझते भी है क्योंकि लोकेश कुमार जी एक मध्यवर्गीय परिवार से आते है।
इनको कुछ सामाजिक और राजनीतिक प्रयास है जैसे
1. बुक बैंक किताबों का भंडार 2008 से
2. मिशन शिक्षा से रोजगार नई पीढ़ी को सही समय पर सही दिशा देने का प्रयास
3. फल पौधा भंडारा सहित स्कूल पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अधिकतर फल के पौधारोपण
4. एक गांव एक ग्राम पाठशाला मिशन 24 घंटे अध्ययन केंद्र में भागीदारी
5. दिल्ली में शिक्षित रोजगार गारंटी के लिए गिरफ्तारियां
6. एवं पर उम्मीदवार की फोटो लगवाने का सफल प्रयास में भागीदारी
7. एवं पर लगी उम्मीदवार की फोटो को रंगीन करवाने का सफल प्रयास
8. मिशन क्लीन पॉलिटिक्स के तहत प्रयासरत
पार्टी लोकेश मास्टर जी को आरके पुरम से टिकट क्यों दे....
1. वोटरों को संदेश जाएगा की पार्टी ने किताब व ज्ञान बांटने वाले सोशल एक्टिविस्ट शिक्षक को टिकट दी है
2. आरके पुरम विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका सिंह जी पूर्ण समर्थन है उन्होंने अस्वस्थ किया है कि चुनाव के लिए एक बुद्धिजीवी वह स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार के पूर्णता साथ है। वहीं पूर्व प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका सिंह जी हमारी टीम के मिशन एजुकेशन के शिक्षा सुधार हेतु चल रहे बुक वह अन्य प्रयासों में शामिल भी रही हैं।
3. बुक बैंक वाले मास्टर जी के नाम से मशहूर लगभग 10 वर्ष से किताबों का भंडारा करने वाले को सोशल एक्टिविटीज को टिकट दी है बुक बैंक से किताब लेने वाले अधिकतर जरूरतमंद बच्चों स्लम व किराएदारों के हैं।
4. ग्राम पाठशाला मिशन के सदस्य व अपने घर में सार्वजनिक निशुल्क ग्राम पाठशाला चलने वाले को टिकट दी है
5. सामान्य व्यक्ति को टिकट दी है ना कि किसी धनबली को
6. निम्र पद पर रहे सरकारी कर्मचारियों के बेटे को टिकट दी है
7. पर्यावरण हेतु फल व छाया देने वाले पौधों का भंडारा वह सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण की मुहिम चलने वाले टीम के सदस्य को टिकट दी
8. अपने वह अन्य पार्टियों के नाराज लोगों को एक साथ लेकर चलने की क्षमता रखने वाले को टिकट दी है