किसानों की ज़मीन पर टोल विवाद: पुरानी व्यवस्था बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी
गौतमबुद्धनगर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
किसान टोल प्लाज़ा की मौजूदा कार्यशैली से संगठन के सभी पदाधिकारियों में नाराज़गी है इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने बताया की स्थानीय किसानों की ज़मीन यमुना प्राधिकरण ने ली है
स्थानीय किसानों को टोल पर निकलने के लिए जेपी प्रशासन ने किसानों के नम्बर टोल पर चढ़ा रखे हैं जिससे स्थानीय किसान बिना टोल के निकल सके स्थानीय किसान मैसेज से निकल जाता था लेकिन अब टोल कर्मियों ने टोल पर अलग अलग नंबर जारी किए हैं जिससे किसानों को काफ़ी परेशानी हो रही है और किसानों से टोल कर्मी पैसा वसूल रहे है जिससे किसानों में नाराज़गी है संगठन ने फ़ैसला किया है कि अगर पुरानी व्यवस्था को बाहल नहीं किया गया तो संगठन जल्द ही ज़ेवर टोल प्लाज़ा पर बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी ज़िम्मेवारी जिला एवं ज़ेवर टोल प्रशासन की होगी