गुरुग्राम में आरजे सिमरन ने किया सुसाइड, मामले की जांच में जुटी पुलिस

गुरुग्राम/जी एन न्यूज संवाददाता
गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन (RJ सिमरन) ने आत्महत्या कर ली। बुधवार, 25 दिसंबर की रात पुलिस को पार्क अस्पताल से सूचना मिली, जहां सिमरन को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सिमरन मूल रूप से जम्मू की रहने वाली थीं और गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रहती थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी, लेकिन बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हासिल किए। उनके इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे और वह फ्रीलांस काम के जरिए अपनी पहचान बना चुकी थीं।

परिवार ने बताया कि सिमरन पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं, जिसके चलते उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। हालांकि, परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

घटना की सूचना सिमरन के दोस्त ने पुलिस को दी। जब पुलिस फ्लैट पर पहुंची, तो दरवाजा अंदर से बंद था। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हुई, जिसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले में परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है और घटना के हर पहलू की जांच कर रही है।

Others Related News