सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, आरोपी बन्द मकानों के करता था चोरी

ग्रेटर नोएडा। सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और ₹40000 नगद भी बरामद किए गए हैं।

दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस द्वारा मोजर बेयर गोल चक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी तभी पुलिस ने बाइक सवार व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई के दौरान बाइक पर सवार होकर भाग रहे बदमाश के पैर में गोली लग जाती है और वह घायल हो जाता है।

इसके बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेती है और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा देती है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान सूरज पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है जो की फर्रुखाबाद जिले का रहने वाला है और हाल ही में गौतम बुद्ध नगर के हैबतपुर गांव में रह रहा था।
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी ने पूर्व में सूरजपुर थाना क्षेत्र और बिसरख थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है जो कि बंद पड़े मकान एवं दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त एक बाइक और अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है वहीं इसके कब्जे से ₹40000 नगद भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भेज दिया है और आरोपी के अपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुट गई है।

Others Related News