पूर्वांचली बयान पर बवाल, बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर चली पानी की बौछार

दिल्ली / जी एन न्यूज संवाददाता:
दिल्ली के फिरोज शाह रोड पर स्थित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की ओर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने करीब 50 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें की गईं। पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने बयान से पूर्वांचलियों का अपमान किया है। बिहार के भागलपुर, यूपी के सुल्तानपुर और बलिया जैसे विभिन्न स्थानों से लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पूर्वांचलियों पर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का आरोप लगाकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "जो पूर्वांचल को गाली देगा, हम उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। पूर्वांचली स्वाभिमानी होते हैं, और उनके सम्मान के लिए हम कहीं भी जाएंगे।" भागलपुर के एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि केजरीवाल ने पूर्वांचलियों को बांग्लादेशियों से जोड़कर अपमानित किया है। वहीं, बलिया के एक व्यक्ति ने कहा, "केजरीवाल ने यूपी और बिहारियों का घोर अपमान किया है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

Others Related News