खुलासा : अवैध संबंध के चलते पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पति की पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके अपनी पत्नी की हत्या के बारे में बताया और उसने तीन लोगों पर शक भी जताया लेकिन पुलिस के पहुंचते ही वह वहां से गायब हो गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।


नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के बादोली गांव में एक किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। 28 दिसंबर को करीब 9:00 बजे महिला के पति के द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि मेरी पत्नी की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है। इस मामले में मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मौके पर जाकर पूछताछ की तब महिला के पति चुन्नीलाल ने तीन व्यक्तियों पर हत्या करने का आरोप लगाया ।पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान महिला का पति मौके से गायब हो गया।

पुलिस को उस पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सर्विलांस की मदद से पकड़ लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि मेरी पत्नी के मेरे गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से अवैध संबंध थे। मैंने कई बार उसको मना किया परंतु वह नहीं मानी। उसी से परेशान होकर रात्रि में मैंने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और अब मैं नौकरी का बहाना बनाकर बाहर चला गया था ।फिलहाल पुलिस ने महिला के आरोपी पति चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है।

Others Related News