UPI यूजर्स के लिए जरूरी खबर! 1 जनवरी से कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जो आपके लेन-देन को प्रभावित कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क /जी एन न्यूज संवाददाता
1 जनवरी 2025 से यूपीआई यूजर्स के लिए कई नए बदलाव लागू होने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई लेनदेन को और बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ नियमों में संशोधन किया है। इन बदलावों के तहत उपयोगकर्ता पहले की तुलना में ज्यादा धनराशि का लेनदेन कर सकेंगे। साथ ही, कुछ नई सुविधाओं को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं नए साल से लागू होने वाले इन नियमों के बारे में।

UPI123Pay की लिमिट में इजाफा

RBI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए बनाई गई यूपीआई सर्विस UPI123Pay की लेनदेन सीमा को बढ़ाने का निर्णय लिया है। 1 जनवरी 2025 से UPI123Pay के माध्यम से यूजर्स प्रतिदिन 10,000 रुपये तक का भुगतान कर सकेंगे, जो पहले 5000 रुपये थी।

हालांकि स्मार्टफोन ऐप्स जैसे PhonePe, Paytm और Google Pay के लिए लेनदेन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन ऐप्स के जरिए यूजर्स प्रतिदिन 1 लाख रुपये तक का यूपीआई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, विशेष परिस्थितियों में, जैसे कि कॉलेज की फीस जमा करना या अस्पताल में भुगतान करना, उपयोगकर्ता 5 लाख रुपये तक का भुगतान भी कर सकते हैं।

Others Related News