थाना सूरजपुर पुलिस ने फरार चल रही मास्टर माइंड लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया, गैंग के सभी सदस्य गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । थाना सूरजपुर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा कर सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में वारदात अंजाम देने के बाद गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गैंग की मास्टर माइंड आरोपी लुटेरी दुल्हन पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गई थी, जिसकी तलाश पुलिस की टीमें कर रही थी पुलिस को आज बडी सफलता मिली जब थाना सूरजपुर पुलिस व सर्विलांस टीम और सीडीटी टीम के संयुक्त प्रयास से वांछित लुटेरी दुल्हन अनम पत्नी दानिश को आज लाईन फाटक के पास जमालपुर थाना क्वारसी जिला अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है.  

पुलिस की गिरफ्त में खडी लुटेरी दुल्हन अनम पत्नी दानिश को गिरफ्तार करने के साथ लुटेरी दुल्हन गैंग पूरे सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रही है. एडिशनल डीसीपी, नोएडा सेंट्रल ने बताया कि पुलिस ने इस गैंग के प्रदीप पुत्र राजेन्द्र, आमिर पुत्र अब्दुल हफीज 3.संतोष पुत्र गोपीचंद और मालती पत्नी थानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि लुटेरी दुल्हन अनम पत्नी दानिश मौके से फरार हो गई थी. इस ग़ैंग में मालती देवी दुल्हन की माता या मौसी बनकर अपना कार्य करती है, और दुल्हन अनम बनती थी. बाकी रिश्तेदार बनते थे, अनम प्रदीप पूर्व में जेल जा चुके है 
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि ये गैंग परिवार बता कर ऐसे लोगों को तलाश करता था,  जिसकी शादी की उम्र निकल चुकी होती थी और जीवन साथी की तलाश में होते थे। एक बिचौलियों जो इनका ही आदमी होता था उसके माध्यम से यह गैंग के लोग परिवार बन कर मिलते थे और शादी कराते थे। शादी करने के बाद जो सातवें दिन विदाई की रस्म होती है। जिसमें बहू अपने मायके आती है,  तो लुटेरी दुल्हन नकदी जेवरात समेत गायब हो जाती थी, गैंग सदस्य भी गायब हो जाते थे. पैसा गैंग के सदस्यो एवं दुल्हन बनी लड़की में बांट दिया जाता था.

Others Related News