भांकरोटा में पेट्रोल पंप पर सीएनजी टैंकर में धमाका, कई लोगों की दर्दनाक मौत; घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री।
जयपुर/ जी एन न्यूज संवाददाता:
जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक पेट्रोल पंप पर दो सीएनजी टैंकरों की टक्कर के कारण भीषण आग लग गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि सूत्रों के अनुसार अब तक 15 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
आग से झुलसे सभी घायलों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भेजा गया है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद आग ने पास के पाइप गोदाम को भी चपेट में ले लिया था, हालांकि दमकल कर्मियों ने वहां की आग पर काबू पा लिया। कुछ जगहों पर अभी भी आग सुलग रही है। अस्पताल प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए आपात स्थिति में डॉक्टरों को बुलाया है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं घायलों का हाल जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। अब तक 12 से अधिक गंभीर रूप से झुलसे मरीजों को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया जा चुका है। इनमें से कई की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी की अगुवाई में चिकित्सकों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।
बताया जा रहा है कि कई मरीज 70 प्रतिशत से अधिक झुलस चुके हैं। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि बर्न वार्ड में 35 से अधिक मरीज भर्ती हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एक अतिरिक्त आईसीयू स्थापित किया है ताकि सभी घायलों को बेहतर उपचार मिल सके।