दिल्ली चुनाव: क्या मनीष सिसोदिया की सीट होगी बदली? AAP की दूसरी सूची में इन नेताओं के नाम आ सकते हैं
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
दिल्ली चुनाव 2025: आम आदमी पार्टी की दूसरी सूची जल्द होगी जारी, बड़े नाम हो सकते हैं शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी दूसरी सूची जल्द जारी करने की तैयारी कर रही है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में इस सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ नेताओं और नए चेहरों को मौका दिए जाने की संभावना है।
मनीष सिसोदिया की सीट बदल सकती है
सूत्रों के मुताबिक, AAP के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की पारंपरिक पटपड़गंज सीट बदलने पर विचार किया जा रहा है। इस सीट से शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया जा सकता है, जबकि सिसोदिया को जंगपुरा सीट से मैदान में उतारने की संभावना है।
पटेल नगर से प्रवेश रतन को मिल सकता है मौका
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि हाल ही में AAP में शामिल हुए नेताओं को भी प्रमुख सीटों से उतारा जा सकता है। सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को तिमारपुर और जितेंद्र सिंह शंटी को शाहदरा से टिकट मिलने की चर्चा है। वहीं, पटेल नगर सीट से प्रवेश रतन को उतारे जाने की संभावना है।
पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम
AAP की पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे, जिनमें से 6 नेता बीजेपी और कांग्रेस से आए थे। ब्रह्म सिंह तंवर को छत्तरपुर, अनिल झा को किराड़ी, और दीपक सिंघला को विश्वास नगर से टिकट दिया गया है।
बीजेपी-कांग्रेस के नेता AAP में हुए शामिल
चुनाव से पहले, बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इनमें कांग्रेस से वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन, और बीजेपी से ब्रह्म सिंह तंवर, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, और अनिल झा शामिल हैं। ये नेता चुनाव में AAP की स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं।
पार्टी के इस कदम को आगामी चुनाव में विपक्ष को कड़ी टक्कर देने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। अब सभी की नजरें AAP की दूसरी सूची पर टिकी हैं, जो चुनावी समीकरणों को और स्पष्ट करेगी।