दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर, GRAP-4 लागू; स्कूल-कॉलेज, WFH और ऑड-ईवन पर नए दिशा-निर्देश जारी

दिल्ली-NCR /जीएन न्यूज़ संवाददाता:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता एक बार फिर गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति सीपीसीबी ने दिन में ग्रेप-3 के तहत नौ बिंदुओं पर प्रतिबंध लगाए थे। लेकिन रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 401 पर पहुंचने के बाद ग्रेप-4 के सात बिंदुओं वाले प्रतिबंध लागू करने पड़े।

सोमवार को आठ शहरों में हवा बेहद खराब स्थिति में
गौरतलब है कि 14 नवंबर को ग्रेप-3 के प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन प्रदूषण में कमी आने पर 5 दिसंबर को इन्हें हटा दिया गया था। हालांकि, सोमवार को देश के आठ शहरों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रही, जिनमें छह शहर एनसीआर के थे। दिल्ली इस सूची में सबसे प्रदूषित रही, जहां रात 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 के गंभीर स्तर पर पहुंच गया।

Others Related News