संसद में हुई धक्का-मुक्की के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद सियासत में हलचल मच गई है।
दिल्ली /जी एन न्यूज संवाददाता:
दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में हुई 'धक्का-मुक्की' की घटना के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीजेपी नेताओं अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर राहुल गांधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
घटना गुरुवार को संसद परिसर में हुई थी, जहां धक्का-मुक्की के आरोप लगे हैं। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी के दो सांसदों को धक्का दिया, जिससे वे घायल हो गए। घायलों का इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में जारी है।
बीजेपी ने क्या आरोप लगाए हैं?
बीजेपी का कहना है कि संसद परिसर में विरोध-प्रदर्शन के दौरान उनके दो सांसद, प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत, घायल हो गए। उनका दावा है कि यह चोट राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से लगी। हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए बीजेपी पर ही झूठे आरोप लगाने का पलटवार किया है।