US Election Result 2024 Live: स्विंग स्टेट्स में ट्रंप की बढ़त! नॉर्थ कैरोलाइना के बाद अब जॉर्जिया में भी जीत दर्ज की।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्विंग स्टेट्स की महत्वपूर्ण भूमिका में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। नॉर्थ कैरोलाइना के बाद उन्होंने जॉर्जिया में भी जीत दर्ज कर ली है। इसके साथ ही जॉर्जिया के 16 इलेक्टोरल वोट भी उनके खाते में चले गए हैं। फिलहाल ट्रंप 246 इलेक्टोरल कॉलेज वोट के साथ बहुमत के आंकड़े 270 के करीब पहुंच रहे हैं, जबकि कमला हैरिस ने 210 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल किए हैं।
डेमोक्रेट पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे समर्थक, कमला हैरिस का संबोधन नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं, जिसमें ट्रंप ने अब तक बढ़त बनाई हुई है। परिणामों के साथ ही बुधवार को डेमोक्रेट पार्टी के सैकड़ों समर्थक मुख्यालय के पास एकत्रित हुए। हालांकि, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने उन्हें संबोधित नहीं किया।
सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी को बड़ी सफलता
राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं, और इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के लिए संसद से एक खुशखबरी आई है। उच्च सदन सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है, जिससे सदन में अब रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेट पार्टी के 49 सदस्य हैं।
बताया जा रहा है कि ओहायो से डेमोक्रेट सीनेटर शेरोड ब्राउन अपने चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन लग्जरी कार डीलर और रिपब्लिकन उम्मीदवार बर्नी मोरेनो ने उन्हें हराया। इससे पहले वेस्ट वर्जिनिया में सीनेटर जो मेनंशिन III के रिटायरमेंट से खाली हुई सीट पर वहां के गवर्नर जिम जस्टिस ने जीत दर्ज की। इसके साथ ही रिपब्लिकन पार्टी ने सीनेट में बहुमत पा लिया।