अमेरिका ने कहा- LAC पर तनाव घटाने में हमारी भूमिका नहीं: भारत-चीन के बीच 21 अक्टूबर को एक समझौता हुआ था।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
अमेरिका ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) से भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने और दोनों देशों के बीच तनाव में कमी का स्वागत किया है। ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि अमेरिका ने इस मुद्दे के समाधान में कोई भूमिका नहीं निभाई है।

अमेरिका ने यह भी बताया कि वह इस मामले पर ध्यानपूर्वक नजर रख रहा है। इस बीच, रक्षा सूत्रों ने जानकारी दी है कि पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में सैनिकों की वापसी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। भारत इस लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए प्रयासरत है।

चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के सैनिक सीमा पर समझौते के अनुसार काम कर रहे हैं। 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई गलवान झड़प के बाद से देपसांग और डेमचोक में तनाव बना हुआ था। भारत और चीन ने 21 अक्टूबर को एक नया पेट्रोलिंग समझौता किया, जिससे दोनों देशों के बीच चार साल से चल रहे गतिरोध का अंत हुआ।

Others Related News