गोलीबारी के दौरान ट्रंप क्या कर रहे थे? जानिए किस बात का उन्हें अब पछतावा है, डॉक्टर से बोले- मैं खुशकिस्मत हूं कि...

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता )
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर हमले का निशाना बनाया गया। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार था जब ट्रंप पर हमला करने की कोशिश की गई। इस बार यह हमला फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स क्षेत्र में हुआ, जहां ट्रंप अपनी टीम के साथ गोल्फ खेल रहे थे, और अचानक गोलियों की आवाजें सुनाई देने लगीं।

हमलावर झाड़ियों में छिपा हुआ था और गोलीबारी कर रहा था। इस बीच, ट्रंप को तुरंत गोल्फ कोर्स के होल्डिंग रूम में ले जाया गया। इस घटना के बाद सक्रिय हुई सीक्रेट सर्विस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे घबराकर हमलावर अपनी AK-47 राइफल, बैग और अन्य सामान छोड़कर भाग गया। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पाम बीच काउंटी के शेरिफ रिक ब्रैडशॉ ने बताया कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट ने गोल्फ क्लब की बाड़ से बाहर निकलती हुई एक स्कोप वाली राइफल की बैरल देखी। इसके बाद, एजेंट ने जवाबी फायरिंग की। सीक्रेट सर्विस के अनुसार, हमलावर और ट्रंप के बीच की दूरी 250-350 मीटर थी।

ट्रंप का गोल्फ कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ट्रंप वीकेंड पर फ्लोरिडा पहुंचे थे और पाम बीच स्थित अपने आवास मार-ए-लागो में ठहरे हुए थे। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप का गोल्फ खेलने का कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था और इसे आखिरी समय में तय किया गया था।

Others Related News