'वह पहले भारतीय थीं, अब अचानक अश्वेत हो गईं...', ट्रंप की कमला हैरिस पर नस्लीय टिप्पणी
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब केवल कुछ ही महीने बचे हैं। इस चुनाव में जीत के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस दोनों ने पूरी तैयारी कर ली है। आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी अपने चरम पर पहुंच गया है। इसी बीच, ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान को लेकर सवाल उठाए हैं।
ट्रंप ने कमला हैरिस की नस्लीय पहचान पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि वह जानबूझकर अपनी अश्वेत पहचान को भुनाने का प्रयास कर रही हैं। शिकागो में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स के सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस हमेशा खुद को भारतीय मूल से जोड़ती थीं और भारतीय विरासत को बढ़ावा देती थीं। लेकिन अब वह अचानक अश्वेत बन गई हैं। ट्रंप ने पूछा कि वह अश्वेत कब से हो गईं और अब क्यों चाहती हैं कि उन्हें अश्वेत के रूप में पहचाना जाए।
ट्रंप ने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि कमला हैरिस भारतीय हैं या अश्वेत। मैं भारतीयों और अश्वेतों दोनों का सम्मान करता हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हैरिस के दिल में इन समुदायों के प्रति सम्मान की भावना है। वह हमेशा भारतीय ही रही हैं और खुद को भारत से जोड़ती थीं, लेकिन अब अचानक वह अश्वेत बन गई हैं।