डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कमला हैरिस और जो बाइडेन ने अपना पहला बयान जारी किया। जानें, उन्होंने क्या कहा।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ गया है। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को आसानी से हराया है। अब उनकी जीत पर कमला हैरिस और राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
क्या कहा कमला हैरिस ने?
चुनाव के बाद अपने पहले संबोधन में कमला हैरिस ने कहा, "मेरा दिल आज भावनाओं से भरा हुआ है। आपने जो विश्वास मुझ पर जताया, उसके लिए मैं आभारी हूं। यह मेरे देश के प्रति प्रेम और संकल्प से भरा हुआ है।" कमला ने कहा कि चुनाव का नतीजा वैसा नहीं रहा जैसा हम चाहते थे, न ही इसके लिए हमने कड़ी मेहनत की थी। लेकिन जब तक हम संघर्ष करेंगे, हम हार नहीं मानेंगे।
कमला का ट्रंप से संवाद
कमला हैरिस ने चुनाव परिणाम के बाद अपने बयान में कहा कि हमें नतीजों को स्वीकार करना होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है और उन्हें जीत की बधाई दी है। कमला ने कहा कि हम ट्रंप और उनकी टीम को सत्ता हस्तांतरण में सहयोग करेंगे और यह प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगी।
बाइडेन ने की कमला की सराहना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस की सराहना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज अमेरिका ने कमला हैरिस को उस रूप में देखा जिसे मैं जानता हूँ और जिनकी मैं प्रशंसा करता हूँ। कमला एक ईमानदार, साहसी और चरित्रवान लोक सेवक रही हैं। कमला को उपराष्ट्रपति के रूप में चुनना मेरा सबसे अच्छा निर्णय था। वह हमेशा सभी अमेरिकियों की समर्थक बनी रहेंगी।"