डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी, बोले- 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को नहीं छोड़ा तो अंजाम गंभीर होंगे।
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
इजराइल-हमास युद्ध: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (2 दिसंबर) को हमास के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 20 जनवरी 2025 तक बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और क्षेत्र में भारी तबाही मचाई जाएगी।
ट्रंप ने कहा, “यदि बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका उन अपराधियों को इतिहास की सबसे कड़ी सजा देगा जो मानवता के खिलाफ यह कृत्य कर रहे हैं।” उन्होंने इसे अमेरिका की प्रतिष्ठा और न्याय से जुड़ा बड़ा मुद्दा बताया।
इजरायली रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। इनमें से करीब 101 विदेशी और इजरायली नागरिक अभी भी हमास के कब्जे में हैं। हमास का कहना है कि इनमें से 33 बंधकों की मौत हो चुकी है।
हमास की मांग:
हमास लगातार गाजा से इजरायली सेना की वापसी और बदले में फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की मांग कर रहा है। वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जब तक हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, युद्ध जारी रहेगा।