नोएडा में हर्ष फायरिंग की भेंट चढ़ा ढाई साल का मासूम, शादी के जश्न में पसरा मातम

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  ।
नोएडा के सेक्टर-41 स्थित अगाहपुर गांव में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बारात में हुई हर्ष फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, अगाहपुर गांव में बलबीर सिंह के घर गुरुग्राम से बारात आई थी। बारात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इस दौरान चलाई गई एक गोली ढाई साल के अंश शर्मा को लग गई। अंश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी की पहचान हुई
पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले की पहचान कर ली है। उसका नाम हैप्पी है और वह गुरुग्राम का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना 49 पुलिस और डीसीपी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस बारात में शामिल लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
गांव में पसरा मातम
इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। अंश की मौत से परिवार और गांव वाले सदमे में हैं। लोग इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं।

Others Related News