गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट और जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण: बच्चों और महिलाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान
- Feb-22-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता)। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने आज जिला जज श्री अवनीश सक्सेना और डीएम श्री मनीष कुमार वर्मा के साथ सखी वन स्टॉप सेंटर और राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों और महिलाओं के कल्याण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखने के निर्देश
पुलिस कमिश्नर ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बच्चों की सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी जोर दिया, ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के लिए पर्याप्त संख्या में पाठन सामग्री, खेलकूद की सामग्री और निशुल्क विधिक सहायता सम्प्रेक्षण गृह में ही उपलब्ध कराई जाए।
सखी वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं की काउंसलिंग और सुविधाओं पर ध्यान देने के निर्देश
श्रीमती सिंह ने सखी वन स्टॉप सेंटर में रहने वाली महिलाओं से बातचीत की और उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने सेंटर के संचालकों को सेंटर के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और वहां रहने वाली सभी महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं को जरूरत के हिसाब से कानूनी, चिकित्सा और मानसिक काउंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाए। हिंसा से पीड़ित महिलाओं की विशेष काउंसलिंग करते हुए ऐसी महिलाओं को सकारात्मक माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जाए।
बचपन डे केयर सेंटर में दिव्यांग बच्चों के साथ मुलाकात सभी अधिकारीगण ने बचपन डे केयर सेंटर में जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ मुलाकात की। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए, बच्चों की प्रतिभा को उभारने, उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने, शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराने और बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए वहां उपस्थित शिक्षकगण व संस्था के लोगों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारीगण भी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान डीसीपी नोएडा श्री रामबदन सिंह, डीसीपी महिला सुरक्षा श्रीमती सुनिति, एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह निरीक्षण गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बच्चों और महिलाओं के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।