एनटीपीसी दादरी में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ दिनांक 21 फरवरी, 2025 को मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) श्री के. सी. मुरलीधरन के कर-कमलों द्वारा किया गया। एनटीपीसी दादरी सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्थानीय समुदाय के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसमें खेलों के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करना एक महत्वपूर्ण पहल है।  
  
इस प्रतियोगिता में परियोजना प्रभावित ग्रामों के 300 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें लड़के और लड़कियाँ दोनों शामिल थे, ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में विभिन्न खेलों—एथलेटिक्स (100, 200, 400 एवं 1500 मीटर दौड़), खो-खो, वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद, ऊँची कूद आदि में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है।  
  
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री अजयेन्दु दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्पोर्ट्स काउंसिल के पदाधिकारी, सीएसआर एवं मानव संसाधन विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के पीटीआई उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना का परिचय दिया।
  
एनटीपीसी दादरी खेल और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए सदैव तत्पर है और इसी दिशा में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
 

Others Related News