थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सेंट्रल नोएडा की थाना बिसरख पुलिस के आज चार बदमाशों से मुठभेड़ हो जाती है जिस दौरान एक बदमाश को गोली लग जाने के कारण वह घायल हो जाता है बाकी तीन को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया जाता है ।

दरअसल मामला सेंट्रल नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है जहां पर बिसरख थाना पुलिस ने रोजा गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की कार को रोकने का इशारा किया। कार चालक द्वारा गति बढ़ाकर भागने पर पुलिस ने पीछा किया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान समीर पुत्र रियासत निवासी हापुड़ के रूप में हुई है। समीर एक हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 10 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने घायल बदमाश के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान फहीम निवासी गाजियाबाद, इस्माइल निवासी मेरठ और वाहिद निवासी मेरठ के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने 8/9 फरवरी की रात को थाना बिसरख में एक व्यक्ति से लिफ्ट लेकर उससे नकदी और एटीएम कार्ड छीन लिए थे, और बाद में उसके खाते से पैसे निकाल लिए थे। इस संबंध में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज है।
यह गिरोह हत्या, लूट, चोरी और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। इनके खिलाफ हापुड़, गौतमबुद्धनगर और अलीगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
 

Others Related News