नोएडा पुलिस का खुलासा: ओला ड्राइवर की कार चोरी, एक गिरफ्तार
- Feb-18-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 14 फरवरी को एक ओला ड्राइवर की कार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई कार, घटना में प्रयुक्त एक अन्य कार, 1200 रुपये नकद और अन्य सामान बरामद किए हैं। दरअशल मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने 14 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ओला/उबर ड्राइवर है। 13 फरवरी की रात को वह सेक्टर 63 के पास अपनी हुंडई एक्सेंट कार में सो गया था। जब वह सुबह उठा तो उसकी कार गायब थी। कार में उसकी चाबी, पर्स और मोबाइल फोन भी थे।
पुलिस कार्रवाई:
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने 17 फरवरी को आरोपी मोहित तिवारी उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की गई हुंडई एक्सेंट कार, घटना में प्रयुक्त मारुति सुजुकी डिजायर कार, पीड़ित का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 1200 रुपये नकद और एक अन्य सह-आरोपी की जैकेट बरामद की गई है।
आरोपी मोहित तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने दो साथियों युसुफ और आसिफ के साथ मिलकर 14 फरवरी को कार चोरी की थी। उसने बताया कि उसके दोनों साथी चोरी की कार को दिल्ली ले गए थे और वहां उन्होंने एक लूट को भी अंजाम दिया था। पुलिस को पता चला कि इस संबंध में दिल्ली के थाना तिमारपुर में मामला दर्ज है और कार को वहीं बरामद कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास:
पुलिस ने बताया कि मोहित तिवारी के दोनों साथियों युसुफ और आसिफ की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, मोहित तिवारी एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।