दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने राव तुलाराम अस्पताल का किया निरीक्षण, 3 महीने में सुधार का वादा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने नजफगढ़ के जाफरपुर स्थित राव तुलाराम अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए कहा कि यहां के हालात बेहद खराब हैं। डॉक्टरों की कमी है और एक इमारत, जो 2020 से पहले बन जानी चाहिए थी, अभी तक अधूरी है। सिंह ने सांसद कमलजीत सहरावत के साथ मिलकर फैसला लिया है कि अगले तीन महीनों में अस्पताल की स्थिति पूरी तरह बदल दी जाएगी और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन महीने बाद फिर से दौरा कर जनता को अस्पताल में हुए सुधार दिखाएंगे।

पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने बारापुला रोड का किया निरीक्षण, जल्द पूरी होंगी अधूरी परियोजनाएं

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने बारापुला रोड पर चल रहे पीडब्ल्यूडी प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फेज-3 का काम लंबे समय से जारी है, लेकिन अब तक किसी ने दौरा नहीं किया था। निर्माण कार्य में पेमेंट और वन विभाग की मंजूरी जैसी बाधाएं थीं, जिन्हें जल्द दूर किया जाएगा। मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले 12 महीनों में सड़क पूरी तरह चालू हो जाएगी। इसके साथ ही फेज-4 का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।

दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के निर्देश, मूलचंद अंडरपास पंप का हुआ निरीक्षण

मंत्री परवेश वर्मा ने मूलचंद अंडरपास पंप के उन्नयन कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई स्थानों पर बारिश के दौरान जलभराव की समस्या रहती है, जिनमें से एक मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे का क्षेत्र भी शामिल है। वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानसून से पहले सभी जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में पंप लगाए जाएं और जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि बारिश के दौरान कोई भी इलाका पानी में डूबा न रहे।

Others Related News