बिसरख थाना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा : स्किल डेवलपमेंट के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
- Feb-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
थाना बिसरख पुलिस ने स्किल डेवलपमेंट के नाम पर बच्चों के अभिभावकों से ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन पुरुष सदस्यों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 146 अप्रूवल लेटर और 8 लाख 19 हजार रुपये की पेमेंट स्लिप बरामद हुई हैं।
आरोपियों ने Rising India IQ Academy Pvt. Ltd. के नाम से कोचिंग सेंटर खोल रखा था। वे 5 से 15 साल तक के बच्चों के स्किल डेवलपमेंट के लिए सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम कोर्स चलाने के नाम पर अभिभावकों से पैसे लेते थे और फिर फरार हो जाते थे। इस मामले में अभिभावकों की शिकायत पर थाना बिसरख में दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे।
Read on to better understand the functionalities you can test with this demo.
पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमों का गठन किया था। 14 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गिरोह के सदस्य अपने ऑफिस A-107, Ist Floor, Tower-3, NX ONE, Plot No.17 Techzone-4 Greater Noida West में अपने कागजात लेने आए हैं। पुलिस ने दबिश देकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे Rising India IQ Academy Pvt. Ltd. के नाम से कंपनी चला रहे थे। वे स्किल और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के नाम पर अभिभावकों और छात्रों से ठगी करते थे। वे सिल्वर प्लान के नाम पर 25 हजार रुपये, गोल्ड प्लान के नाम पर 35 हजार रुपये और प्लेटिनम प्लान के नाम पर 50 से 60 हजार रुपये लेते थे। वे एबacus, मैजिक मैथ्स, स्पोकन इंग्लिश, वैदिक मैथ्स, फोटोजेनिक मेमोरी, रोबोटिक्स AI आदि कोर्सों के लिए शनिवार-रविवार को तीन घंटे की क्लास देने के लिए टीचर रखते थे।
आरोपियों ने बताया कि वे Rising India Academy इंद्रापुरम, गाजियाबाद कोचिंग सेंटर के रिव्यू और फेसबुक पेज दिखाकर अभिभावकों को एडमिशन लेने के लिए लुभाते थे। जब पर्याप्त संख्या में बच्चों के एडमिशन हो जाते थे तो वे क्लास नहीं लेते थे और ऑनलाइन क्लास देने का आश्वासन देते थे। बाद में वे ऑफिस बंद करके फरार हो जाते थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने PINE LAB/PAYTM के माध्यम से कंपनी के खाते में 31,51,878 रुपये की वसूली की थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
* नीरज कुमार
* मोहम्मद आरिफ
* कंचन कुमार सिंह
* श्वेता (नीरज की पत्नी)