ग्रेटर नोएडा में स्कूल को मिली स्कूल में बम होने की फर्जी सूचना, मेल कर दी गई बम होने की सूचना, दूसरा मेल कर बताया फर्जी
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में बम होने की सूचना मिलते ही हड़कम्प मच गया।सुबह मेल के जरिये यह सूचना दी गई कि स्कूल में बम है लेकिन 10 मिनट बाद ही उसी मेल से मेल आया कि यह सूचना फर्जी थी।सूचना मिलते ही बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुच गई और डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने भी स्कूल में की जांच पड़ताल की ।जिसमे कुछ नही मिला।
दरसअल बुधवार सुबह बिसरख थाना क्षेत्र के पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल में समय करीब 9:29 पर स्कूल के ईमेल पर स्कूल में बम होने की सूचना प्राप्त हुई , फिर उसके 10 मिनट बाद 9:39 पर दूसरा ई मेल प्राप्त हुआ जिसमें इस सूचना को गलत बताया गया ।
इस मेल के मिलते ही स्कूल प्रबंधन में तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।स्कूल को बिसरख पुलिस के द्वारा सघनता से चेक किया गया किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई । एहतियात के तौर पर बम डिस्पोजल यूनिट के माध्यम से स्कूल के परिसर को चेक कराया गया। फिलहाल पुलिस उस ई मेल के बारे में जांच कर रही है।
बिसरख थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक स्कूल में मेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली थी। लेकिन 10 मिनट बाद ही इस मेल के माध्यम से उसे सूचना को फर्जी बता दिया पुलिस ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की और चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ नहीं मिला। यह फर्जी सूचना दी गई थी ।फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।