सराहनीय कार्य : चार शातिर वाहनचोर गिरफ्तार, 9 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

नोएडा ( आमिर खान, जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

नोएडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 9 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है और साथ ही दो अवैध तमंचे भी बरामद किए गए हैं
नोएडा डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया की पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह लोग एनसीआर के क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। खासकर उन स्थानों को जहां पर पार्किंग हो या फिर सड़क किनारे रात के समय कोई अपने वाहन को अकेले छोड़ दिया जाता था। यह कार्रवाई नोएडा की सेक्टर 126 थाना पुलिस द्वारा की गई है जिन्होंने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि यह यह लोग काफी दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि यह लोग अलग-अलग स्थान पर चोरी की मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे ताकि इनकी पहचान ना हो सके और पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि मोटरसाइकिल के चौराहे से प्राप्त धन को अवैध गतिविधियों में उपयोग किया करते थे
 

Others Related News