प्ले स्कूल के शौचालय में लगा हुआ था हिडन कैमरा, शिक्षिका की शिकायत पर स्कूल का निदेशक गिरफ्तार

नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:

नोएडा। नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस ने एक महिला शिक्षिका की शिकायत पर एक स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के द्वारा अपने प्ले स्कूल के शौचालय में एक हिडन कैमरा लगाया हुआ था जिसमें वह महिला टीचरों की वीडियो देखा था पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह हिडन कैमरा भी बरामद कर दिया है


दरसअल नोएडा की थाना फेस 3 पुलिस ने लर्न विद फन प्ले स्कूल के निदेशक नवनीत सहाय को सेक्टर 70 से गिरफ्तार किया है।  स्कूल निदेशक के खिलाफ एक महिला टीचर ने ही शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि जब वह एक दिन शौचालय में गई तो उनकी नजर बल्ब के होल्डर पर पड़ी, जहां पर एक हिडन कैमरा लगा हुआ था। इस बारे में उन्होंने इसकी जानकारी स्कूल के निदेशक और कोऑर्डिनेटर को दी और कैमरे को भी उन्होंने कोऑर्डिनेटर को सौंप दिया।


फिर महिला ने बताया कि कुछ दिन सब ठीक रहा लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। कैमरा किसने लगाया इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन अब दोबारा से 10 दिसंबर को जब वह शौचालय में गई तो पाया कि फिर से वहीं पर वह हिडन कैमरा लगा हुआ था। इस बार महिला टीचर ने वह हिडन कैमरा स्कूल के सुरक्षाकर्मी से निकलवाया और उसको ले जाकर थाना फेस 3 पुलिस को सौंप दिया। महिला कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते कोई आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया  कि मैंने एक किराये की बिल्डिंग में एक प्ले स्कूल चला रखा है, यह स्कूल मैने माह अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया था । मैने एक कैमरा ऑनलाईन  2200 रुपये में मंगवाया था, जोकि एक हिडन कैमरा था ,जिसमें किसी प्रकार की रिकार्डिंग नही होती थी कभी कभी मैं स्वंय लाईव देखता था। उस कैमरे को मैने बल्ब के होल्डर में लगवाकर दीवार पर लगा दिया था, इसलिए उसकी जानकारी गार्ड व अन्य किसी को नही थी। यह कैमरा टीचर्स के इस्तेमाल होने वाले वाशरूम में लगा था ।
 

Others Related News