पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में कैंडल मार्च और पुतला दहन, देशभर में आक्रोश

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है। देश के कई हिस्सों में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी क्रम में आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई।

नोएडा के सेक्टर 52 में किसानों ने दिन में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध जताया। वहीं ग्रेटर नोएडा में भी आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ पुतला फूंका गया। शाम को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में कैंडल मार्च आयोजित किए गए। नोएडा के सेक्टर 62 स्थित रजत विहार में स्थानीय निवासियों ने कैंडल मार्च निकालते हुए पहलगाम हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज, अजनारा होम्स, गौर सिटी 2 और इको विलेज 1 सहित कई हाउसिंग सोसाइटीज के निवासियों ने भी कैंडल मार्च निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ लेकर शांति की अपील करते हुए दिवंगत आत्माओं को नमन किया और सरकार से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
 

Others Related News