'इन दो कौड़ी के आतंकियों ने मेरी बहू से...'—हमले में जान गंवाने वाले शुभम के पिता का भावुक बयान, छलक पड़ा दर्द
- Apr-24-2025
जी एन न्यूज संवाददाता:
कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर देर रात लगभग दो बजे उनके गांव हाथीपुर पहुंचा। घर पर पहले से मौजूद परिजन और ग्रामीणों की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन हो गया। शव पहुंचते ही चीख-पुकार मच गई। इस दर्दनाक मौके पर शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने भावुक होते हुए कड़ा बयान दिया।
शुभम के पिता बोले - ऐसा जवाब मिले कि आतंक का नामो-निशान मिट जाए
शोकाकुल पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह से मेरे बेटे को निशाना बनाया, वैसा किसी और के साथ न हो। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे सख्त कदम उठाए जाएं कि आतंकियों की आने वाली नस्लें भी खौफ में रहें और किसी को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत न कर सकें।
बिलखते पिता ने दी प्रतिक्रिया - भारत सरकार को ललकार कर चले गए आतंकी
उन्होंने कहा कि "ये दो कौड़ी के आतंकी सरकार को चुनौती देकर मेरी बहू से कह गए कि मोदी को बता देना, इसलिए तुझे छोड़ रहे हैं। अब सरकार को चाहिए कि इन गद्दारों को ऐसा सबक सिखाए कि वे सात जन्मों तक भारत की ओर आंख उठाकर न देख सकें।"
शुभम के पिता की अपील - आतंकवादियों पर हो कड़ी कार्रवाई
दर्द से टूटे संजय द्विवेदी ने सरकार से गुहार लगाई कि आतंक के खिलाफ निर्णायक और सख्त एक्शन लिया जाए ताकि भविष्य में कोई और पिता ऐसा दिन न देखे।