ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 19 और 20 अप्रैल को सेकंड ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था
जिला ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि
इस चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया था
इस चैंपियनशिप में 300 मीटर और 500 मीटर रेस में क्वाड, टॉय इनलाइन, एडजस्टेबल और इनलाइन स्केट केटेगरी में अंडर 4 से लेकर सीनियर वर्ग केटेगरी में बालक व बालिका दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बनारस और बरेली अलग अलग जिले से 339 खिलाडियों ने भाग लिया था
इस सेकंड ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी का ओवर ऑल विजेता 205 प्वाइंट्स से लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल रहा.
इस चैंपियनशिप में ग्रेनो रोलर स्केटिंग अकादमी के 19 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमे 15 खिलाडियों ने 300 मीटर रिंक रेस और 500 मीटर रोड रेस में मेडल जीतने में कामयाब रहे
यह सभी खिलाड़ी रोज़ाना 2-3 घंटे ग्रेनो के स्केटिंग कोच अनुज रावल से स्केटिंग का अभ्यास करते है
जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने खिलाडियों के मैडल जीतने पर बधाई दी
बच्चों के नाम इस प्रकार है

1) अथर्वा अनुज अग्रवाल
अंडर-8 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस में ब्रोंज मेडल
दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा

2) मृत्थिका शंकर नारायण
अंडर 8 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में सिल्वर मैडल
500 मीटर रेस में सिल्वर मैडल
समरविल स्कूल

3) वेदांश गुप्ता
अंडर 10 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस में सिल्वर मैडल 
500 मीटर रेस में ब्रोंज मैडल
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा

4) अवनी शर्मा
अंडर 8 टॉय इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में सिल्वर मैडल
500 मीटर रेस में ब्रोंज मैडल
रामज्ञा वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नॉएडा

5) मुदित डीप सिंह
अंडर 14 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल
उमा पब्लिक स्कूल

6) अराधिया राणा
अंडर 14 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस में सिल्वर मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा

7) कृष्णा खुराना
अंडर 12 टॉय इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

8) अनिरुद्र सिंह
अंडर 12 टॉय इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में सिल्वर मैडल 
500 मीटर रेस में सिल्वर मैडल

9) श्रेयांश एम सलवम
अंडर 6 टॉय इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

10) निहारिका मिश्रा
अंडर 12 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

11) सृष्टि सिंह
अंडर 6 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

12) गौरी सिंह
अंडर 10 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

13) आराधना
अंडर 12 क्वाड स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में गोल्ड मैडल

14) विराज अनुराग भारद्वाज
अंडर 8 इनलाइन स्केट
300 मीटर रेस में गोल्ड मैडल 
500 मीटर रेस में सिल्वर मैडल

15) प्रियांश
अंडर 6 क्वाड स्केट
500 मीटर रेस में ब्रोंज मैडल
 

Others Related News