चंद लोगों ने छीना गरीब मुसलमानों का हक, अब वक्फ एक्ट में संशोधन के बाद सरकारी जमीनों की लूट और अवैध कब्जों पर लगेगा अंकुश"
- Apr-22-2025
जेवर/ जी एन न्यूज भारत भूषण संवाददाता:
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह जेवर में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा जमाने और गरीब मुसलमानों का हक छीनने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "देश के मुसलमान भाइयों का खैरख्वाह बनने वालों ने वक्फ़ की जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं, लेकिन अब मोदी सरकार लूट की संपत्ति को उन अमीर मुसलमान के चंगुल से छुड़ाकर, उस जमीन पर देश के गरीब मुसलमान भाइयों के बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्किल सेंटर बनाएगी।"
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि "उत्तर प्रदेश में वक्फ़ की जमीन का नाजायज फायदा उठाने वाले आज जेल में है। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां 2017 से पहले हर सप्ताह प्रदेश में दंगे हुआ करते थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 2017 के बाद दंगा करने और करवाने वालों को सौ बार सोचना होगा ।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ एक्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं तथा कुछ तथाकथित समाज के ठेकेदार और विपक्षी दल इस कानून का विरोध कर, देश का माहौल खराब करना चाहते हैं, लेकिन अब देश का मुसलमान विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियां को समझ चुका है और हर मुसलमान अब जानता है कि वक्फ़ की जमीनों पर सबसे ज्यादा माफिया क़ाबिज़ है।इस मौके पर हबीब हैदर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा व सह-प्रभारी, पश्चिम बंगाल ने अपने संबोधन में कहा कि "विपक्षी पार्टियों ने हमेशा हम लोगों को गुमराह करने का काम किया है। विपक्षी पार्टियों ने मुसलमानों को न तो शिक्षा दी और न ही सुरक्षा दी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुसलमानों को शिक्षा, सुरक्षा के साथ साथ रोजगार भी दे रहे हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन मौलवी अशरफ़ अली ने किया तथा दर्जनों ग्रामों के सैकड़ो लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जिसमें मुफ्ती सुलेमान, मौलवी गुलफ़ाम, अबरार मास्टर जी, गफूर खां, जमील खान, इस्माइल खां, डॉ इब्राहिम खान, यामीन मेवाती, शराफत अली, हसीन खान, जफरुद्दीन नेता जी, जमशेद अली व कल्लन खान आदि मौजूद रहे।