पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटकता मिला शव, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी
- Mar-29-2025
नोएडा । नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में स्थित स्टेलर ग्रीन पार्क के पास एक पेड़ में दुपट्टे की सहायता से फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्टेलर ग्रीन पार्क के पास एक पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ शव सेक्टर 45 सदरपुर कॉलोनी गली नंबर 11 में रहने वाले उदयवीर के भाई मोती राम का है. जो शादी शुदा है और दो बच्चों का पिता है और सदरपुर के बाज़ार दुकान लगाता था, आज सुबह जब लोग पार्क में टहलने गये, पेड़ से लटकते हुए शव को देख पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जांच की और शव को नीचे उतारा। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के वजह को तलाश करने के लिए ने मृतक के परिजनों पूछताछ कर रही है.