बिसरख में चलती कार में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
- Apr-22-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
सोमवार को थाना बिसरख क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर के पास 130 मीटर रोड पर एक चलती कार में आग लगने की सूचना मिली। यह घटना उस समय हुई जब एक रेनॉल्ट क्विड कार गौर सिटी की ओर जा रही थी। इसी दौरान वाहन चालक ने तत्परता से कार से बाहर की तफर कूद कर अपनी जान बचा ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। और पूरी कार को अपनी चपेट मव लेकर ख़ाक कर दिया।
सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर तेजी से आग पर काबू पाया और उसे पूरी तरह से बुझा दिया। जिस कारण समय पर सूचना मिलने और त्वरित कार्रवाई के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। हालांकि कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। प्रारंभिक अनुमानों के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट या इंजन में किसी तकनीकी खराबी के कारण लग सकती है।