पुलिस और मोबाइल लुटेरे के बीच हुए मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से मोबाइल लुटेरा घायल, लूट के 5 मोबाइल बरामद

ग्रेटर नोएडा / जी एन न्यूज संवाददाता

ग्रेटर नोएडा। बीती रात पुलिस और बदमाश के बीच 12 घंटे के अंदर हुए तीसरे एनकाउंटर में एक शातिर मोबाइल लुटेरा पैर में गोली लगने से घायल हो गया.  उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  आरोपी के कब्जे से पुलिस ने लूट के पांच मोबाइल और तमंचा कारतूस बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में घायल लुटेरे की पहचान कुलदीप तिवारी के रूप में हुई है,  जो दिल्ली के नरेला का रहने वाला है। एडीसीपी नोएडा में बताया कि देर रात थाना 113 पुलिस की टीम एफएनजी कट के पास चेकिंग कर रही थी.  इस दौरान ककराला की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया,  जो पुलिस को देख तेज कदमों से मुड़कर वापस जाने लगा. व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने उसे रूकने को कहा तो वह भाग कर झाड़ियां में छुप गया. जब पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ने का प्रयास किया.  तो उसमें पुलिस टीम पर फायर कर दिया,  पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश शातिर किस्म का मोबाइल लुटेरा है,  उससे की गई पूछताछ के दौरान उसके पास से बरामद किए गए मोबाइल में से एक मोबाइल का थाना 113 पर मुकदमा दर्ज है.  आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस  भी बरामद किया गया.  उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.  पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी जुटा रही है।
 

Others Related News