जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न, जनपद में ब्लैक स्पाॅट की संख्या को कम करने की दिशा में कार्ययोजना बनाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित करें सम्बन्धित अधिकारी

ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता।

ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर सख्ती से लगाई जाए रोकः डीएम*

ग्रेटर नोएडा। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर शत् प्रतिशत अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 01 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक जनपद में राष्ट्रीय सुरक्षा माह के तहत सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी कार्ययोजना के तहत की गयी कार्यवाही से यथाशीघ्र सूचना उपलब्ध कराते हुये विश्वकर्मा पोर्टल पर फीडिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा को समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारी गम्भीरता से लेते हुये आपसी सांमजस्य स्थापित कर निरन्तर अपनी-अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने-अपने वाहन चलाते हुए शत-प्रतिशत रूप से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ-साथ सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर में भी कमी आ सकेगी। 
      जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस, तीनो अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा जनपद में बस, टेंपो एवं टैक्सी आदि की पार्किंग निर्माण एवं निर्धारित रूट के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा के तहत स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अवश्य करा ली जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना फिटनेस के स्कूली बस सड़कों पर न उतर पाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये की रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाए एवं परिवहन निगम के बसों के ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। बसों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जाए।
      उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर वेंडिंग जोन में ही रेहड़ी-पटरी वालों को स्थापित किया जाए एवं अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनपद में जो भी ब्लैक स्पाॅट बने हुये है, उनमें अधिकारीगण आपसी सांमजस्य स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये जनपद में बनाये गये अवैध कट व 29 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र( ब्लैक स्पाॅट )को अल्प कालिक/दीर्घ कालिक सुधार कर उनकी संख्या कम करने की दिशा में अपनी-अपनी कार्यवाही ससमय पूर्ण करें, ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम किया जा सकें।
     जिलाधिकारी ने एआरटीओ से कहा कि हिट एंड रन केस के संबंध में प्रख्यापित नियमावली के अनुपालन में जनपद में गठित कमेटी के माध्यम से सभी प्रकरणों पर विचार करते हुए रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें ताकि हिट एंड रन केस के पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा सके।
      इस महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ उदित नारायण पांडेय, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह एवं पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरणों तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 

Others Related News