दादरी थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:
ग्रेटर नोएडा । थाना दादरी पुलिस द्वारा 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, निशादेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त पंच बरामद।
थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत हायर गोल चक्कर के पास अज्ञात शव पडे होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मोबाइल फोन, पम्पलेट व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन आदि के माध्यम से प्रयास करने के उपरान्त शव की शिनाख्त अमित कुमार सिंह पुत्र उमा शंकर निवासी ऐस सिटी, थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर के रूप में की गयी थी।
थाना दादरी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से हत्या करने वाला 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त रमेश झां उर्फ रामानन्द शर्मा उर्फ रामा पुत्र दलीप शर्मा को अभियुक्त के निवास स्थान जिला गढ़वा, झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशादेही पर हायर गोल चक्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 01 पंच बरामद किया गया है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों हिमान्शु व ओमप्रकाश उर्फ शिवम उर्फ बेलु व सचिन तंवर उर्फ संदीप को पूर्व में दिनांक 09.10.2024 को दादरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अभियुक्तों द्वारा अपने साथी अमित कुमार की पंच व पाने से पीट-पीट कर हत्या कर देना तथा शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव को घर से दूर हायर कम्पनी के पास फेक देना।