GST एडिशनल कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमति चाँदनी सिंह उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में पहुंचीं l

नोएडा/जी  एन न्यूज संवाददाता:

उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्वारा बताया गया कि व्यापार मंडल द्वारा GST मे विसंगतियों को दूर करने के लिए प्रस्ताव दिया l उद्यमियों और व्यापारियों को हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से बातचीत की l
किसी भी व्यापारी का शोषण ना हो l इस पर एक विशेष सेमिनार भी आयोजित किया  l
व्यापारियों और अधिकारियों में समन्वय स्थापित करवाने के लिए विशेष चर्चा की l GST विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी करवाने के लिए भी निवेदन किया l
 

Others Related News