पुलिस मुठभेड़ में ट्राँसफार्मर चोरी करने वाले दो आरोपी गोली लगने से हुए घायल, गिरफ्तार

 

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज संवाददाता:

ग्रेटर नोएडा। थाना दादरी व जारचा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान ट्राँसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 02 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, ट्राँसफार्मर चोरी करने के उपकरण, ट्राँसफार्मर पार्ट्स, 10 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल व 01 अल्टो कार बरामद।

थाना दादरी व जारचा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान ट्राँसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के 02 चोर 1.आमिर पुत्र खुर्शीद 2.अशरफ उर्फ असलम पुत्र रहीश को घायल अवस्था में चिटहैरा नहर पैरिफेरल ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, ट्राँसफार्मर चोरी करने के उपकरण, 10 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल, ट्राँसफार्मर पार्ट्स व 01 अल्टो कार बरामद की गई है।

आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो ने 03 दिन पहले अपने तीसरे साथी अमन के साथ मिलकर रेलवे रोड दादरी पर अग्रसेन इन्टर कॉलेज के पास से एक ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी किया था तथा पुलिस गस्त आ जाने के कारण हम वहाँ से केवल 03 पत्ती चोरी कर पाये थे। एक सप्ताह पहले भी हम दोनो ने अपने साथी अमन के साथ मिलकर बिसाहडा से एक ट्रान्सफार्मर से तेल और कॉपर चोरी किया था। आज हम फिर से ट्रान्सफार्मर से कॉपर और तेल चोरी करने आये थे। हम अपने साथी अमन का इन्तजार कर रहे थे। हम जब भी चोरी करने जाते है तो इसी कार का इस्तेमाल करते है। अभियुक्तों के तीसरे साथी की तलाश की जा रही है।
 

Others Related News