ग्रेटर नोएडा में जाट समाज ने बनाया होली मिलन
- Mar-10-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
जाट समाज ग्रेटर नोएडा द्वारा इस वर्ष होली मिलन का कार्यक्रम सेक्टर पाई 2 स्थित स्वर्ण पैलेस में आयोजित किया गया।समाज के अध्यक्ष आर.बी सिंह ने बताया जाट समाज हर वर्ष आपसी भाईचारे के लिए होली मिलन का आयोजन करता है एवं इस वर्ष फूलों द्वारा होली खेली गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ राजकुमार सांगवान सांसद बागपत लोकसभा रहे। डॉ॰ राजकुमार सांगवान ने इस अवसर पर समाज में शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया ताकि नई पीढ़ी समाज को आगे बढ़ा सके।कार्यक्रम में समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई एवं बाहर से आए लोक कलाकारों ने होली के रसिया से भी उपस्थित लोगों को मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन समाज के महासचिव श्री गजेन्द्र सिंह एवं डॉ॰ प्रीति चौधरी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूरजपाल सिंह,अनिल चौधरी, जयपाल सिंह, जगदीश पाल सिंह,राजीव अत्री, वीरेन्द्र पूनिया, जुगेन्दर तालान एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा*।