गौतम गंभीर का जवाब: "भारत को दुबई में खेलने का कोई अनुचित फायदा नहीं"
- Mar-05-2025
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मंगलवार को साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई में खेलने से टीम इंडिया को कोई अनुचित लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने इस मैदान पर कोई अभ्यास सत्र नहीं किया है।
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। अब 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। इस दौरान कुछ पूर्व क्रिकेटरों, खासकर पाकिस्तान के दिग्गजों ने भारत पर दुबई में लगातार खेलने का लाभ मिलने का आरोप लगाया था।
गंभीर ने इन आरोपों पर कड़ा जवाब देते हुए कहा, "हमारे लिए भी यह उतना ही तटस्थ स्थान है जितना बाकी टीमों के लिए। हमने इस मैदान पर कोई अभ्यास नहीं किया, बल्कि आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस की है, जहां की परिस्थितियां पूरी तरह अलग हैं।"
भारत ने अब तक दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल की है और फाइनल में जगह बनाई है। टीम ने यहां 10 में से 9 मुकाबले जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है। गंभीर ने स्पष्ट किया कि भारतीय टीम ने किसी भी पूर्व योजना के तहत स्पिनरों को अधिक तवज्जो नहीं दी, बल्कि पिच और हालात के अनुसार ही टीम संयोजन तय किया गया।